Muzaffarpur

4 hours ago

नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने किया दावा,मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट BJP के खाते में जा रही है

 

मुजफ्फरपुर नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने दावा किया है कि मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट BJP के खाते में जा रही है और चली गयी...

नगर निगम क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने यह दावा किया उन्होंने बताया कि यहाँ पर कमल खिल गयी ...

हालांकि उन्होंने यह नही बता पाए या अनुमान लगा पाए कि कितने वोटों से कमल निकलेगी लेकिन इतना तय है कि यहाँ की सीट निकल गयी यहां तक उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रत्यासी के नाम पर नही बल्कि मोदी के नाम पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है।

Muzaffarpur

6 hours ago

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा का दावा, मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी की 5 लाख से अधिक वोट से होगी जीत

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान का जायजा लेने के दौरान पूर्व मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर सीट से BJP प्रत्यासी डॉ राजभूषण निषाद की 5 लाख वोटों से जीत होगी। 

 इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मतदाता प्रत्यासी के नाम पर नही बल्कि मोदी के नाम पर पूरे देश जनता EVM का बटन दबा रही है। सुरेश शर्मा ने कहा कि हाथ जैसे ही EVM तक पहुँच रहा है वो हाथ कमल का बटन दबाकर राष्ट्र हित में वोटिंग हो जा रहा है। 

उन्होंने ये भी दावा किया कि कई क्षेत्रों में भ्रमण किया है हर जगह से यही रुझान मिले है कि मोदी के नाम पर बम्पर वोटिंग हो रही है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

India

7 hours ago

स्वाति मालीवाल केस: फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया घटना वाले दिन पहनी हुई स्वाति मालीवाल का कुर्ता और जींस

डेस्क: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में मारपीट के मामले में नया अपडेट सामने आया है। घटना के वक्त स्वाति मालीवाल ने जो कुर्ता और जींस पहना हुआ था, उसे पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

आरोपी बिभव कुमार हो चुके हैं गिरफ्तार

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर मारपीट का मामला गरमाया हुआ है। पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि सीएम हाउस के घर के सीसीटीवी फुटेज के साथ खिलवाड़ किया गया है और ऐसा बताया जा रहा है कि बिभव कुमार के मोबाइल फोन को भी फॉर्मेट किया गया है। ऐसे में अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

स्वाति ने सोशल मीडिया पर कही थी ये बात 

हालही में स्वाति मालीवाल ने अप्रत्यक्ष तौर पर अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर निशाना साधा था। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया था। पोस्ट शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा, "किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और Phone format किया? काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता। पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच कबूल लिया था और आज U-Turn।"

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट क्या कहती है?

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट है और राइट आंख के नीचे भी चोट के निशान हैं। स्वाति मालीवाल के शरीर पर कुल चार जगह चोट के निशान हैं। इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट में किसी हथियार से मारपीट की कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं स्वाति जब मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंचीं तो उन्होंने बताया था कि उनके सिर पर हमला किया गया। इसके बाद वो गिर पड़ीं, जिसके बाद पैरों से उनके पेट में, पैर में, पेल्विस पर और चेस्ट पर मारा गया।

Chhattisgarh

May 18 2024, 17:42

पीडिया नक्सली मुठभेड़ पर कांग्रेस की जांच पूरी, PCC चीफ बैज बोले – मुठभेड़ फर्जी है, उच्चस्तरीय जांच कराए सरकार

रायपुर- पीडिया नक्सली मुठभेड़ पर कांग्रेस की जांच पूरी हो गई है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, जांच दल से जानकारी मिली है, मुठभेड़ फर्जी है. नक्सली बताकर ग्रामीणों को मारा गया था. साय सरकार से मांग है कि मुठभेड़ की उच्चस्तरीय जांच कराए. बता दें कि 10 मई को बीजापुर के पीडिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुइ थी, जिसमें 12 नक्सली मारे गए थे.

अरुण साव ने दीपक बैज के दिखाई नहीं देने की बता कही है. इस बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने चुनौती दी है. बैज ने कहा, मैं चुनौती देता हूं कि 4 जून के बाद हम हर चौक चौराहे पर मिलेंगे. कांग्रेस पार्टी को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. BJP के लोग अस्पतालों में जाएंगे तो वहां भी कांग्रेसी मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के तो आंसू निकलने लगे हैं.

भाजपा ने 11 कांग्रेस के पूर्व सदस्य को प्रचार करने हरियाणा भेजा. राधिका खेरा को रायबरेली भेजा गया. इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, शायद अगर टीम 11 बनाकर मणिपुर, कर्नाटक भेज देते तो बेहतर होता. भाजपा नौटंकी कर रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. पीएम मोदी का हर हथियार फेल हो चुका है.

छत्तीसगढ़ में योजनाओं के नाम पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. बैज ने कहा, भाजपा के पास एक भी उपलब्धि नहीं है. केवल नाम बदलने के अलावा और कोई काम नहीं है. छग को कर्जा में डूबा दिया गया है. यह सरकार जनता पार्टी नहीं जनता को लूटने वाली सरकार है.

पहने अपने गिरेबान में झांके भाजपा : बैज

स्वाति मालवीय विवाद पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के आरोप पर कहा, एक ट्वीट मणिपुर की पीड़ित आदिवासी महिलाओं के लिए भी कर देते. महिला खिलाड़ियों और कर्नाटक की घटना पर कर देते तो अच्छा होता. राजनीति करना आसान है. भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके.

India

May 17 2024, 14:11

स्वाति मालीवाल केस: अरविंद केजरीवाल के आवास पर क्या-क्या हुआ था, बिभव ने कैसे पीटा? स्वाति मालीवाल ने खुद बताई पूरी कहानी

डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारपीट का मामला सुर्खियों में है. कथित हमले के बारे में बोलने के बाद गुरुवार को एक FIR डिटेल्स सामने आई है. इसके साथ ही यह खुलासा हुआ कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. FIR में पूरी डिटेल्स दी गई है कि उनके साथ अरविंद केजरीवाल के घर पर क्या-क्या हुआ था.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार ने कथित तौर पर मालीवाल पर “हमला” किया था. मालीवाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि ‘मुख्यमंत्री के आवास पर बिभव ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात भी मारी’।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल संग मारपीट मामले में बिभव कुमार के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत दर्ज किया गया है।

स्वाति मालीवाल ने क्या कहा

स्वाति मालीवाल ने X पर इस मामले में पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें.’

Chhattisgarh

May 16 2024, 14:32

महापौर एजाज ढेबर ने दी सफाई, कहा- मेरे बयान को अर्थ का अनर्थ करके पेश किया गया

रायपुर-  महापौर एजाज ढेबर के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। दरअसल, बीजेपी पार्षद दल ने महापौर से इस्तीफे की मांग की है। साथ ही नगर निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया। भाजपा पार्षदों का कहना है कि अगर महापौर इस्तीफा नहीं देंगे तो वे जनता के बीच जाकर महापौर की नाकामी बताएंगे। इसे लेकर रायपुर महापौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं। पानी और सफाई की समस्या अनवरत रहती है। मैं अपने बयान से नहीं पलट रहा हूं, लेकिन मेरे बयान को अर्थ का अनर्थ करके पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी तो 5 साल से इस्तीफा मांग रही है।

दरअसल, रायपुर मेयर के बयान को लेकर BJP हमलावर हो गई है। इस बीच डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि जब काम नहीं कर सकते तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। महापौर को इस्तीफा दे देना चाहिए। निर्वाचित जनप्रतिनिधि का इस प्रकार बयान दुर्भाग्यजनक है। जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं तो पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। वहीं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि उनका जाने का टाइम है। चला चली की बेला है।

अच्छे से निपट जाएं तो अच्छा है। वहीं रायपुर नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ रुपए अमृत मिशन के लिए आया, ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। पानी की समस्या के लिए निगम को पैसा मिला, लेकिन मेयर ने समय पर काम नहीं किया।

santosht730

May 14 2024, 16:28

इंसाफ मंच ने कॉंग्रेस प्रत्यासी अजय निषाद के लिये स्वागत समारोह का आयोजन किया #bihar #muzaffarpur #2024elections #muz #bjp #politics #congress #
इंसाफ मंच ने कॉंग्रेस प्रत्यासी अजय निषाद के लिये स्वागत समारोह का आयोजन किया #bihar #muzaffarpur #2024elections #muz #bjp #politics #congress #rjd #modi #nitishkumar #pmmodi #muslim

Jharkhand

May 14 2024, 14:52

आज चुनाव प्रचार के लिए तीसरी बार पीएम मोदी पहुंच रहे हैं कोडरमा,बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पेशम में संबोधित करेंगे एक चुनावी जनसभा को


झारखंड: आज चुनाव प्रचार के लिए PM मोदी, फिर झारखंड आ रहे हैं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र स्थित पेशम में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

 वे बनारस लोकसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल करने के बाद गिरिडीह पहुंच रहे हैं।

यहां कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पेशम में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल तैयार किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

SPG ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के अलावा एसपी दीपक कुमार शर्मा भी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा विधि व्यवस्था में जुटे हैं।

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

जानकारी के अनुसार, पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिए पांच IPS, 30 DSP, 50 इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर, 1400 जवानों को तैनात किया गया है।

सभास्थल से लगभग 3.5 किमी दूरी पर चरगो में तीन हैलीपेड बनाये गये हैं। यहां हेलीकाप्टर की ट्रायल लेंडिग भी हो चुकी है।

कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक तैयारी की गयी है।

कार्यक्रम की सफलता को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लगातार डटे हुए हैं।

कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता दिनेश यादव, शालिनी वैशखियार समेत कई नेता भी सभास्थल पर डटे रहे और तैयारियों का जायजा लिया।

India

May 14 2024, 12:59

PM मोदी ने दाखिल किया नामांकन, तीसरी बार वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, 2014 में पहली बार यहां से बने थे सांसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे। इसके बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की। आज नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री तीसरी बार काशी से मैदान में उतरे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट गए और इसके बाद काल भैरव मंदिर के दर्शन किए। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान, जयंत चौधरी, ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, प्रफुल्ल पटेल, चंद्रबाबू नायडू, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी, पवन कल्याण। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब नीतीश कुमार की तबीयत खराब बताई जा रही है, जिसके कारण उन्होंने अपने पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

Prayagraj

May 11 2024, 20:11

*सत्ता बदलने की आहट हुई तेज, अफ़सरों से लेकर मीडिया तक के बदले सुर*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद केन्द्र से BJP की विदाई लगभग तय हो चुकी है। वोट का प्रतिशत और BJP के कोर वोट बैंक की उदासीनता ने BJP की नींद उड़ा कर रख दी है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और BJP के सबसे सुरक्षित राज्य में देश में सबसे कम वोटिंग ने बता दिया है कि अब केंद्र में सत्ता परिवर्तन निश्चित है। अब यमुनापार क्षेत्र में लोगो में भारतीय जनता पार्टी से अब लोगो में भी नाखूसी देखी जा रही है और छेत्र में लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और अब

BJP के सत्ता से दूर होने की भनक पहले अधिकारियों को और अब मीडिया को भी लग चुकी है, यही कारण है कि अधिकारियों ने जहां BJP नेताओं से दूरी बनाना शुरू कर दी है, वहीं मीडिया का सुर भी अचानक से बदलता नज़र आ रहा है।

सत्ता परिवर्तन के जो इनपुट और अन्य ग्राउंड रिपोर्ट से सरकार के पास पहुँचे हैं, वे सब अधिकारियों के बीच चर्चा और चिंता दोनों का विषय बन गये हैं।

Muzaffarpur

4 hours ago

नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने किया दावा,मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट BJP के खाते में जा रही है

 

मुजफ्फरपुर नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने दावा किया है कि मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट BJP के खाते में जा रही है और चली गयी...

नगर निगम क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने यह दावा किया उन्होंने बताया कि यहाँ पर कमल खिल गयी ...

हालांकि उन्होंने यह नही बता पाए या अनुमान लगा पाए कि कितने वोटों से कमल निकलेगी लेकिन इतना तय है कि यहाँ की सीट निकल गयी यहां तक उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रत्यासी के नाम पर नही बल्कि मोदी के नाम पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है।

Muzaffarpur

6 hours ago

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा का दावा, मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी की 5 लाख से अधिक वोट से होगी जीत

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान का जायजा लेने के दौरान पूर्व मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर सीट से BJP प्रत्यासी डॉ राजभूषण निषाद की 5 लाख वोटों से जीत होगी। 

 इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मतदाता प्रत्यासी के नाम पर नही बल्कि मोदी के नाम पर पूरे देश जनता EVM का बटन दबा रही है। सुरेश शर्मा ने कहा कि हाथ जैसे ही EVM तक पहुँच रहा है वो हाथ कमल का बटन दबाकर राष्ट्र हित में वोटिंग हो जा रहा है। 

उन्होंने ये भी दावा किया कि कई क्षेत्रों में भ्रमण किया है हर जगह से यही रुझान मिले है कि मोदी के नाम पर बम्पर वोटिंग हो रही है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

India

7 hours ago

स्वाति मालीवाल केस: फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया घटना वाले दिन पहनी हुई स्वाति मालीवाल का कुर्ता और जींस

डेस्क: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में मारपीट के मामले में नया अपडेट सामने आया है। घटना के वक्त स्वाति मालीवाल ने जो कुर्ता और जींस पहना हुआ था, उसे पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

आरोपी बिभव कुमार हो चुके हैं गिरफ्तार

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर मारपीट का मामला गरमाया हुआ है। पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि सीएम हाउस के घर के सीसीटीवी फुटेज के साथ खिलवाड़ किया गया है और ऐसा बताया जा रहा है कि बिभव कुमार के मोबाइल फोन को भी फॉर्मेट किया गया है। ऐसे में अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

स्वाति ने सोशल मीडिया पर कही थी ये बात 

हालही में स्वाति मालीवाल ने अप्रत्यक्ष तौर पर अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर निशाना साधा था। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया था। पोस्ट शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा, "किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और Phone format किया? काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता। पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच कबूल लिया था और आज U-Turn।"

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट क्या कहती है?

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट है और राइट आंख के नीचे भी चोट के निशान हैं। स्वाति मालीवाल के शरीर पर कुल चार जगह चोट के निशान हैं। इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट में किसी हथियार से मारपीट की कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं स्वाति जब मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंचीं तो उन्होंने बताया था कि उनके सिर पर हमला किया गया। इसके बाद वो गिर पड़ीं, जिसके बाद पैरों से उनके पेट में, पैर में, पेल्विस पर और चेस्ट पर मारा गया।

Chhattisgarh

May 18 2024, 17:42

पीडिया नक्सली मुठभेड़ पर कांग्रेस की जांच पूरी, PCC चीफ बैज बोले – मुठभेड़ फर्जी है, उच्चस्तरीय जांच कराए सरकार

रायपुर- पीडिया नक्सली मुठभेड़ पर कांग्रेस की जांच पूरी हो गई है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, जांच दल से जानकारी मिली है, मुठभेड़ फर्जी है. नक्सली बताकर ग्रामीणों को मारा गया था. साय सरकार से मांग है कि मुठभेड़ की उच्चस्तरीय जांच कराए. बता दें कि 10 मई को बीजापुर के पीडिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुइ थी, जिसमें 12 नक्सली मारे गए थे.

अरुण साव ने दीपक बैज के दिखाई नहीं देने की बता कही है. इस बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने चुनौती दी है. बैज ने कहा, मैं चुनौती देता हूं कि 4 जून के बाद हम हर चौक चौराहे पर मिलेंगे. कांग्रेस पार्टी को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. BJP के लोग अस्पतालों में जाएंगे तो वहां भी कांग्रेसी मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के तो आंसू निकलने लगे हैं.

भाजपा ने 11 कांग्रेस के पूर्व सदस्य को प्रचार करने हरियाणा भेजा. राधिका खेरा को रायबरेली भेजा गया. इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, शायद अगर टीम 11 बनाकर मणिपुर, कर्नाटक भेज देते तो बेहतर होता. भाजपा नौटंकी कर रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. पीएम मोदी का हर हथियार फेल हो चुका है.

छत्तीसगढ़ में योजनाओं के नाम पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. बैज ने कहा, भाजपा के पास एक भी उपलब्धि नहीं है. केवल नाम बदलने के अलावा और कोई काम नहीं है. छग को कर्जा में डूबा दिया गया है. यह सरकार जनता पार्टी नहीं जनता को लूटने वाली सरकार है.

पहने अपने गिरेबान में झांके भाजपा : बैज

स्वाति मालवीय विवाद पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के आरोप पर कहा, एक ट्वीट मणिपुर की पीड़ित आदिवासी महिलाओं के लिए भी कर देते. महिला खिलाड़ियों और कर्नाटक की घटना पर कर देते तो अच्छा होता. राजनीति करना आसान है. भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके.

India

May 17 2024, 14:11

स्वाति मालीवाल केस: अरविंद केजरीवाल के आवास पर क्या-क्या हुआ था, बिभव ने कैसे पीटा? स्वाति मालीवाल ने खुद बताई पूरी कहानी

डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारपीट का मामला सुर्खियों में है. कथित हमले के बारे में बोलने के बाद गुरुवार को एक FIR डिटेल्स सामने आई है. इसके साथ ही यह खुलासा हुआ कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. FIR में पूरी डिटेल्स दी गई है कि उनके साथ अरविंद केजरीवाल के घर पर क्या-क्या हुआ था.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार ने कथित तौर पर मालीवाल पर “हमला” किया था. मालीवाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि ‘मुख्यमंत्री के आवास पर बिभव ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा और लात भी मारी’।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल संग मारपीट मामले में बिभव कुमार के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत दर्ज किया गया है।

स्वाति मालीवाल ने क्या कहा

स्वाति मालीवाल ने X पर इस मामले में पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें.’

Chhattisgarh

May 16 2024, 14:32

महापौर एजाज ढेबर ने दी सफाई, कहा- मेरे बयान को अर्थ का अनर्थ करके पेश किया गया

रायपुर-  महापौर एजाज ढेबर के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। दरअसल, बीजेपी पार्षद दल ने महापौर से इस्तीफे की मांग की है। साथ ही नगर निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया। भाजपा पार्षदों का कहना है कि अगर महापौर इस्तीफा नहीं देंगे तो वे जनता के बीच जाकर महापौर की नाकामी बताएंगे। इसे लेकर रायपुर महापौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं। पानी और सफाई की समस्या अनवरत रहती है। मैं अपने बयान से नहीं पलट रहा हूं, लेकिन मेरे बयान को अर्थ का अनर्थ करके पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी तो 5 साल से इस्तीफा मांग रही है।

दरअसल, रायपुर मेयर के बयान को लेकर BJP हमलावर हो गई है। इस बीच डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि जब काम नहीं कर सकते तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। महापौर को इस्तीफा दे देना चाहिए। निर्वाचित जनप्रतिनिधि का इस प्रकार बयान दुर्भाग्यजनक है। जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं तो पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। वहीं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि उनका जाने का टाइम है। चला चली की बेला है।

अच्छे से निपट जाएं तो अच्छा है। वहीं रायपुर नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ रुपए अमृत मिशन के लिए आया, ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। पानी की समस्या के लिए निगम को पैसा मिला, लेकिन मेयर ने समय पर काम नहीं किया।

santosht730

May 14 2024, 16:28

इंसाफ मंच ने कॉंग्रेस प्रत्यासी अजय निषाद के लिये स्वागत समारोह का आयोजन किया #bihar #muzaffarpur #2024elections #muz #bjp #politics #congress #
इंसाफ मंच ने कॉंग्रेस प्रत्यासी अजय निषाद के लिये स्वागत समारोह का आयोजन किया #bihar #muzaffarpur #2024elections #muz #bjp #politics #congress #rjd #modi #nitishkumar #pmmodi #muslim

Jharkhand

May 14 2024, 14:52

आज चुनाव प्रचार के लिए तीसरी बार पीएम मोदी पहुंच रहे हैं कोडरमा,बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पेशम में संबोधित करेंगे एक चुनावी जनसभा को


झारखंड: आज चुनाव प्रचार के लिए PM मोदी, फिर झारखंड आ रहे हैं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बगोदर विधानसभा क्षेत्र स्थित पेशम में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

 वे बनारस लोकसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल करने के बाद गिरिडीह पहुंच रहे हैं।

यहां कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पेशम में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल तैयार किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

SPG ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के अलावा एसपी दीपक कुमार शर्मा भी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा विधि व्यवस्था में जुटे हैं।

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

जानकारी के अनुसार, पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिए पांच IPS, 30 DSP, 50 इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर, 1400 जवानों को तैनात किया गया है।

सभास्थल से लगभग 3.5 किमी दूरी पर चरगो में तीन हैलीपेड बनाये गये हैं। यहां हेलीकाप्टर की ट्रायल लेंडिग भी हो चुकी है।

कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक तैयारी की गयी है।

कार्यक्रम की सफलता को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लगातार डटे हुए हैं।

कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता दिनेश यादव, शालिनी वैशखियार समेत कई नेता भी सभास्थल पर डटे रहे और तैयारियों का जायजा लिया।

India

May 14 2024, 12:59

PM मोदी ने दाखिल किया नामांकन, तीसरी बार वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, 2014 में पहली बार यहां से बने थे सांसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे। इसके बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की। आज नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री तीसरी बार काशी से मैदान में उतरे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट गए और इसके बाद काल भैरव मंदिर के दर्शन किए। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान, जयंत चौधरी, ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, प्रफुल्ल पटेल, चंद्रबाबू नायडू, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी, पवन कल्याण। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब नीतीश कुमार की तबीयत खराब बताई जा रही है, जिसके कारण उन्होंने अपने पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

Prayagraj

May 11 2024, 20:11

*सत्ता बदलने की आहट हुई तेज, अफ़सरों से लेकर मीडिया तक के बदले सुर*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद केन्द्र से BJP की विदाई लगभग तय हो चुकी है। वोट का प्रतिशत और BJP के कोर वोट बैंक की उदासीनता ने BJP की नींद उड़ा कर रख दी है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और BJP के सबसे सुरक्षित राज्य में देश में सबसे कम वोटिंग ने बता दिया है कि अब केंद्र में सत्ता परिवर्तन निश्चित है। अब यमुनापार क्षेत्र में लोगो में भारतीय जनता पार्टी से अब लोगो में भी नाखूसी देखी जा रही है और छेत्र में लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और अब

BJP के सत्ता से दूर होने की भनक पहले अधिकारियों को और अब मीडिया को भी लग चुकी है, यही कारण है कि अधिकारियों ने जहां BJP नेताओं से दूरी बनाना शुरू कर दी है, वहीं मीडिया का सुर भी अचानक से बदलता नज़र आ रहा है।

सत्ता परिवर्तन के जो इनपुट और अन्य ग्राउंड रिपोर्ट से सरकार के पास पहुँचे हैं, वे सब अधिकारियों के बीच चर्चा और चिंता दोनों का विषय बन गये हैं।